Doordrishti News Logo

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

जोधपुर,ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत। निकटवर्ती खोखरिया रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट मेें आने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। उसके पुत्र की तरफ से बनाड़ थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें – रेलवे अस्पताल में पहली बार घुटने का सफल प्रत्यारोपण

बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत : नागौर जिले के गच्छीपुरा थानान्तर्गत इटावास हाल प्रभातनगर निवासी अजय सिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसके पिता 59 वर्षीय मनोहरसिंह खोखरिया रेलवे फाटक के पास ट्रेक पार कर रहे थे। तब एक ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

Related posts: