जहर खुरानी के बाद वृद्ध ने मानसिक तनाव में आकर की आत्महत्या

  • बेटे का आरोप जहर दिया गया
  • पैसों के लेन देन के संदेह में पुलिस कर रही अब जांच

जोधपुर,जहर खुरानी के बाद वृद्ध ने मानसिक तनाव में आकर की आत्महत्या। शहर के सांगरिया फांटा स्थित महावीर नगर में रहने वाले एक वृद्ध व्यक्ति को जहर खुरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के दूसरे दिन ही वृद्ध ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली।

पुत्र का आरोप है कि उन्हें कुछ लोगों ने पैसों के लेन देन को लेकर जहर दिया फिर खुद ही अस्पताल में भर्ती करवाया था। पुत्र ने नामजद लोगों पर अब केस दर्ज कराया है। जिस बारे में कुड़ी पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें – 253 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग,राज कॉप पर 143 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान

कुड़ी थाने के एसआई रामभरोसी ने बताया कि सांगरिया फांटा स्थित महावीर नगर निवासी सुरजीत सिंह उर्फ लाल सिंह की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। इसमें बताया कि उसके पिता मदन सिंह ने दो साल पहले बजरंग सिंह और उसके बेटे शक्ति सिंह, पत्नी,पुत्री और दामाद सोहन सिंह को मकान और शादी के लिए 8 लाख रुपए ब्याज पर उधार दिए थे। मूल रकम और ब्याज मांगने पर नहीं दिए।

गत 20 नवंबर को पिता को रुपए देने के बहाने दुकान पर बुलाया। जहां सभी लोगों ने उनको जहरीला पदार्थ पिलाया। इसके बाद जब तबीयत बिगड़ने लगी तो वे लोग ही उनको एम्स अस्पताल लेकर आए। साथ में बजरंग सिंह खुद थे। रात को इलाज के बाद सुबह 21 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी। अगले दिन से पिता तनाव में रहने लगे। उनको डर सताने लगा कि वह लोग मुझे जान से मार देंगे। मेरे रुपए नहीं लौटाएंगे।

इसके चलते मानसिक तनाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। एसआई राम भरोसी ने बताया कि शव का कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया था। अब आत्म हत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का केस दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच जारी है।