Doordrishti News Logo

सरसों खरीद कर पिकअप बाहर लाते मासूम आया चपेट में,मौत

जिस परिवार से सरसों खरीदी वहीं हुआ हादसा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सरसों खरीद कर पिकअप बाहर लाते मासूम आया चपेट में,मौत। शहर के निकट करवड़ स्थित खारडा गांव में हुए हादसे में ढाई साल के मासूम की जान चली गई। परिवार के लोगों से पिकअप का चालक सरसों खरीदने के बाद गाड़ी लोड कर निकल रहा था,तब हादसा हुआ। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।

बीड़ी गोदाम पर सीएसटी की रेड: 30 लाख की नकली बीड़ी बरामद

करवड़ थाने के हैडकांस्टेबल रामकेश ने बताया कि खारडा निवासी चंपाराम पुत्र जवाहराराम प्रजापत के पोते ढाई साल के मोतीराम की इसमें मौत हो गई। घटना के अनुसार किरमसरिया गांव का हरिश चंपाराम के यहां पर सरसों की खरीद करने आया था। सरसों को लोड कर बाद में वह पिकअप गाड़ी से निकल रहा था तब गेट के आगे ही ढाइ साल का मोतीराम खेलते हुए चपेट में आ गया। परिवार को भी इसका पता नहीं चला। बाद में उसे तत्काल बावड़ी चिकित्सालय ले जाया गया,मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। घटना को लेकर मृतक के दादा चंपाराम ने रिपोर्ट दी है। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया है।