तैयारियों को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक
- आयुर्वेद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
- 21 मार्च को होगा दीक्षांत समारोह
- रूपरेखा तैयार,समितियां गठित
- समितियों को सौंपा दायित्व
जोधपुर(डीडीन्यूज),तैयारियों को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक। डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर के आगामी दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर पीजीआईए सेमिनार हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने की। बैठक में समस्त समितियों के प्रभारी अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने अपने-अपने कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इसे भी पढ़ें – केयरगिवर्स आशा सोसाइटी के केयरआशा एप का लोकार्पण
कुलपति प्रोफेसर प्रजापति ने सभी समितियों को उनके दायित्वों के अनुसार दिशा-निर्देश दिए और समारोह को सफल एवं भव्य बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होता है और इसे गरिमामयी बनाने के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों को मिलकर कार्य करना होगा।
उन्होंने बैठक के प्रमुख बिंदुओं डिग्री वितरण प्रक्रिया,उपाधि प्रदान करने हेतु प्रमाण पत्र एवं स्वर्ण पदक की व्यवस्था पर चर्चा,समारोह की व्यवस्थाएं,आमंत्रण पत्र,अतिथियों की सूची,सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया कवरेज एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा,समारोह स्थल पर मंच, विद्युत,ध्वनि,साज-सज्जा,बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश, ड्रेस कोड एवं अनुशासन पर चर्चा की।
इस अवसर पर आयोजन समिति, वित्त एवं खर्च समिति, प्रोटोकॉल समिति,अतिथि सत्कार समिति, जनसंपर्क एवं प्रचार समिति को उनके कार्य सौंपे गए और तय समय में उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.राजाराम अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी आयुर्वेद के 17,एमडी/एमएस आयुर्वेद 119, एमडी होम्योपैथी 19,बीएएमएस 715,बीएचएमएस 227, बीयूएमएस 157,बीएनवाईएस 97,बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग के 74 सहित कुल 1425 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर वित्तनियंत्रक मंगलाराम विश्नोई,पीजीआई प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा,रसशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं पूर्व कुलसचिव प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला,चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर गोविंद गुप्ता,प्राचार्य होम्योपैथी डॉ गौरव नागर,योग नेचुरोपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रभान शर्मा,बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार राय,समस्त विभागाध्यक्ष,संकाय सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।