बीएसएफ मुख्यालय में एक शाम श्याम भक्ति के नाम आज

  • श्याम भक्ति सेवा संस्थान का आयोजन
  • बहेगी श्याम भजनों की सरिता
  • संत समुदाय व बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग के सानिध्य में होगा आयोजन
  • बीएसएफ के जैज़ बैंड के कलाकार पेश करेंगे श्याम और माता रानी के भजन
  • भजन गायिका दिव्या वैष्णव पेश करेंगी मनमोहक श्याम भजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),बीएसएफ मुख्यालय में एक शाम श्याम भक्ति के नाम आज। जोधपुर जिले में खाटू वाले श्याम बाबा की 100 मूर्तियों की स्थापना के बाद अब वेबविश्व रिकॉर्ड में दर्ज होने की खुशी में श्याम भक्ति सेवा संस्थान की ओर से अष्टमी पर बीएसएफ मुख्यालय में एक शाम श्याम भक्ति के नाम कार्यक्रम का आयोजन शनिवार शाम 5.30 बजे किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – मां करवा रही थी नाबालिग से भिक्षावृति,केस दर्ज

यह आयोजन संत समुदाय व बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग के सानिध्य में होगा। संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि खाटूश्यामजी की 100 मूर्तियां स्थापित किए जाने पर वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने की खुशी में शनिवार को बीएसएफ मुख्यालय स्थित मंदिर में एक शाम श्याम भक्ति के नाम कार्यक्रम महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी,सैनाचार्य अचलानंद गिरी,बड़ा रामद्वारा गादीपति रामप्रसाद,साध्वी प्रीति प्रियमवंदा, राजस्थान संस्कृत अकादमी की पूर्व अध्यक्ष डॉ.जया दवे और बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग के सानिध्य में किया जायेगा।

कार्यक्रम में जहां श्याम भजनों की सरिता बहेगी वहीं बीएसएफ के जैज़ बैंड के कलाकार श्याम भक्ति व माता रानी के भजन प्रस्तुत करेंगे। श्याम भजन गायिका दिव्या वैष्णव श्याम भजन पेश करेंगी। कीबोर्ड पर विकास वैष्णव और ढोलक पर धनेश कुमार संगत करेंगे। बीएसएफ के जैज़ बैंड ग्रुप के एसडी करजी,आशुतोष सरकार,राजेंद्र कुमार,गुरमेल कुमार,प्रताप देबनाथ,अमित कुमार, बब्बन एंड्रयूज और संदीप घोष अपनी आकर्षक प्रस्तुति देंगे।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।