जोधपुर, चिकित्सा विभाग जोधपुर और भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन चौपासनी क्षेत्र के वैष्णव नगर प्रथम, उर्जा विहार तथा गुलिस्तां कॉलोनी में सम्पन्न हुआ।

Ambedkar Jayanti celebrated with the introduction of Covid vaccine

अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि इस शिविर का आगाज भीम राव अम्बेडकर जयंती मानकर किया गया। डॉ प्रभात माथुर ने अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कोविड टीकाकरण शिविर की शुरुआत की। इस शिविर में 150 लाभार्थियों को निशुल्क टीकाकरण किया गया। इस शिविर में राजकीय चौपासनी अस्पताल की एएनएम सुनीता, बिरमा और पावनि ने टीकाकरण कर अपनी सेवाएं दी।

Ambedkar-Jayanti-celebrated-introduction-covid-vaccine

भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा के सद्स्य डॉ प्रभात माथुर, सुरेश चन्द्र भूतड़ा, अजय माथुर और जसराज जोशी ने अपनी निभाई। वैष्णव नगर की बीएलओ रेणू माथुर, पार्षद प्रतिनिधि सुनील सुथार, वैष्णव नगर विकास समिति अध्यक्ष संदीप माथुर, हरिकृश्नानी सोनी, मदन सुथार, रामदेव व अन्य कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली।