बेटे के साथ मिलकर वेंडर को शादी कराने का झांसा देकर 8.63 लाख ठगे

  • पिता ने खुद को बताया बीएसएफ का कार्मिक
  • अविवाहित ठेला चालक बाप बेटे के झांसे में आता गया और खाते में रुपए डालता गया

जोधपुर,बेटे के साथ मिलकर वेंडर को शादी कराने का झांसा देकर 8.63 लाख ठगे। खेड़ीसालवा में रहने वाले फ्रूट ठेला चालक को पिता पुत्र ने मिलकर ठगी का शिकार बना डाला। पिता ने खुद को बीएसएफ का कार्मिक बताया। पहले जरूरत होने पर रुपए ऐंठे फिर ठेला चालक को शादी करवाने का झांसा देकर और रुपए ऐंठ लिए। उससे तकरीबन 8.63 लाख की ठगी की गई है। पीडि़त ने इस बारे में बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें – रेलवे स्टेडियम पर डीआरएम करेंगे ध्वजारोहण

खेड़ी सालवा पूनिया की ढाणी हाल सारण नगर ब्रिज के पास फू्रट का ठेला लगाने वाले सहीराम पुत्र कालूराम जाट से यह ठगी की गई है। इसमेें बताया कि उसके पास में जाटियाास का अरविंद जाजड़ा पिछले एक साल से फ्रूट आदि खरीद के लिए आता जाता था। उसने पिता गोविंद राम को बीएसएफ में होना बताया और अपने पिता गोविंदराम, मां बहन आदि से भी मिलवाया था। बाद में उनका रोजाना आना जाना शुरू हो गया।

इन सभी से अच्छी जान पहचान हो गई थी। एक दिन गोविन्दाम व अरविन्द आए और कहा कि सहिराम हमें 2 लाख 30 हजार रुपए की जरूरत है। रुपयों के बदले में उन्होंने चेक देने की बात की थी। सहीराम ने बताया कि रुपयों के बदले में उसे तीन चेक दिए गए थे। उसने फोन पे के माध्यम से पहले इन लोगों को 2 लाख 28 हजार 62 रुपए दिए गए।

रिपोर्ट के अनुसार परिवादी सहीराम को रुपयों की जरूरत होने पर उसने मांगे तक कहा कि चेक बैंक में लगा दो,मगर चेक बाउंस हो गए। धोखा होने की बात कहने पर उन लोगों ने सहीराम को झांसे में लिया और कहा उनकी बुआ की लडक़ी से उसकी शादी करवा दी जाएगी। इसके लिए रूपए मांगे गए। इसके लिए आठ लाख रुपए मांगे गए।

झांसे में सही राम ने इन लोगों को छह लाख से ज्यादा और रुपए दे दिए। मगर जब समय आया तो न तो शादी करवाई और न ही रकम को लौटाया गया। इस तरह आरोपियों ने उससे 8,63,736 रुपए ऐंठ लिए। उसे आम्बा ग्यारस से शादी करवाने का झांसा दिया गया था। बनाड़ पुलिस ने अब प्रकरण में तफ्तीश आरंभ की है।