कथित पत्रकार पर महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़ का आरोप

स्वतंत्रता दिवस पर कार में बिठाकर की छेड़छाड़

जोधपुर,कथित पत्रकार पर महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़ का आरोप। शहर के एक तथाकथित पत्रकार के खिलाफ उदयमंदिर थाने में एक अन्य महिला यूट्यूबर पत्रकार से छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ है। घटना 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की है और अब इस बारे में पुलिस में केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – वृद्ध को वाट्सएप कॉल कर शातिर ने की 40 हजार की ठगी

पुलिस को दी रिपोर्ट में महिला यूट्यूबर का आरोप है कि वह गत 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस समारोह के कवरेज के लिए राजकीय उम्मेद स्टेडियम आई थी। यहांं एक युवक जिसने खुद को यूट्यूब चैनल होने के साथ पत्रकार होने की बात कही। यह महिला पत्रकार अपने भाई व साथी मीडियाकर्मी के साथ आई थी। उस दौरान बारिश भी हो रही थी। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद जब वह बाहर निकली तो तथाकथित पत्रकार ने उसे घर छोडऩे के बहाने कार में बिठाया।

कार में उसने बड़े काम का ऑफर व प्रलोभन देकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। वह कार को नई सडक़,रेलवे स्टेशन,भैरूजी चौराहा की तरफ ले गया। विरोध करने पर उसने उसे बर्बाद व बदनाम करने की धमकी। महिला पत्रकार ने अपने भाई व साथी को फोन किया और उन्हें बुलाया। तब आरोपी ने उसे भैरूजी चौराहा पर उतार दिया।

इसके बाद वह भय व लोक-लाज के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा पाई। बाद में उसने अपने भाई की इस घटना की जानकारी दी और अब मामला दर्ज करवाया। उदयमंदिर पुलिस ने अब मामले में तफ्तीश आरंभ की है। इस तथाकथित पत्रकार के खिलाफ पहले भी कई तरह के केस सामने आ चुके हैं। उसका नाम रीट पेपर धांधली में भी उछला था। उस पर दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने के भी आरोप भी लग चुके हैं।