भाजपा की वॉशिंग मशीन में जाते ही धुल जाते हैं सब पाप-श्रीनेत
‘कायर हैं पीएम,इसलिए बिगाड़ा मां का नाम’
जोधपुर,भाजपा की वॉशिंग मशीन में जाते ही धुल जाते हैं सब पाप-श्रीनेत।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस और भाजपा के बीच इंडिया बनाम भारत मसले पर जारी जंग को लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसा है। श्रीनेत ने कहा कि वे कायर हैं वरना कोई अपनी मां का नाम विद्रूप नहीं करता। हम अपनी मां को कई नाम से बुलाते हैं,ऐसे ही भारत माता को हम मां कहते हैं। इसलिए उसे इंडिया बुलाए,भारत या हिंदुस्तान कोई फर्क नहीं पड़ता। श्रीनेत बुधवार को यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कल तक यही भाजपा सरकार न्यू इंडिया बनाने में लगी थी और अब जब हमारे गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया तो इसे इंडियन मुजाहिद्दीन और ईस्ट इंडिया कंपनी से जोड़ रहे हैं। अगर ऐसा है तो फिर स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे अभियान क्या हैं? कोई पीएम मोदी को कुछ कहता नहीं हम आंख में आंख डालकर पूछते हैं जब आजादी की लड़ाई थी तो आपके पूर्वज अंग्रेजों के यहां माफ़ी नामे लिखते थे। भारत व इंडिया के बीच जंग मत करवाइए। इंडिया से डरने का मतलब है देश के लोगों से डर रहे हैं।
पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के भाजपा का दामन थामने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो चला गया उसे पर क्या बात करनी। अगर किसी कांग्रेसी नेता ने भाजपा ज्वाइन की है तो वह वास्तव में कांग्रेसी था ही नहीं,क्योंकि दोनों पार्टी की विचारधारा में दिन-रात का अंतर है। जिन्होंने बीजेपी का दामन थामा है उनके परिवार पर भी केंद्रीय एजेंसी के कई केस दर्ज हैं। अब देखना है कि उनकी जांच किस तरफ जाती है।
भाजपा की वाशिंग मशीन में जाते ही सब साफ
श्रीनेत ने कहा भाजपा के पास एक ऐसी वाशिंग मशीन है जिसमें अच्छा सर्फ डाला जाता है गंगाजल भी डाला जाता है और वहां से निकलने वाला नेता पाक साफ हो जाता है। 2014 के बाद ईडी के केस 4 गुना बड़े हैं। इनमें 99 फीसदी केस सिर्फ विपक्ष के लोगों के खिलाफ हैं। अजीत पवार, येदुरप्पा,सुवेंदु अधिकारी और हेमंत बिस्वा सरमा का नाम लेते हुए श्रीनेत ने कहा जिन पर पहले आरोप लगे और भाजपा में जाते ही सब पवित्र हो गए।
केंद्रीय मंत्री शेखावत पर हमला
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सनातन धर्म मुद्दे पर जीभ खींच लेने के बयान का जिक्र करते हुए श्रीनेत ने कहा कि हिंदू धर्म में कोई पूजा बिना शांति पाठ के पूरी नहीं होती। हम विश्व शांति की कामना करते हैं। ऐसे में यहां के मंत्री जीभ काटने की बात करते हैं यह हमारे धर्म में स्वीकार नहीं है। हम सर्वधर्म समभाव के आधार पर राजनीति करते हैं।
पेट्रोल पर 13 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई
राजस्थान में वेट कम करने को लेकर चल रही पेट्रोल पंप की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि इसमें सबसे बड़ा रोल केंद्र सरकार का है। तीन तरह की एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार वसूलती है। इसमें बेसिक को छोड़कर एडिशनल और स्पेशल एक्साइज ड्यूटी 13 बार बढ़ाई गई। अगर बेसिक एक्साईज ड्यूटी बढ़ाते तो उसका फायदा राज्यों को भी देना पड़ता। लेकिन केंद्र सरकार ने एक सोची समझी साजिश के तहत जनता पर यह भार डाला है।
यह भी पढ़ें – श्रृंगार मेला 17 को,पोस्टर का किया विमोचन
हमारे यहां अभियक्ति की आजादी थोड़ी ज्यादा
कांग्रेस विधायक भरत सिंह के सिर मुंडवाकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां अभिव्यक्ति की आजादी थोड़ी ज्यादा ही है इसे कम करना चाहिए। मुंडन करवाने की एक उम्र होती है इस उम्र में मुंडन नहीं करवाना चाहिए। रिटायरमेंट के बाद कई अधिकारी एक्टिविस्ट बन जाते हैं,जबकि जॉब में रहते हुए ही उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्टिविज्म दिखाना चाहिए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews