all-religion-prayer-meeting-organized-on-gandhi-jayanti

गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित

गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित

गांधी के भजनों से गूंजा स्टेडियम

जोधपुर, रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उम्मेद राजकीय स्टेडियम में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। स्टेडियम गांधी के प्रिय भजनों की सुमधुर स्वर लहरियों से गूंज उठा। समवेत स्वरों में 5 हजार से अधिक कण्ठों से एक साथ गए भजन ने माहौल को पावन रंग-रसों से भिगोते हुए देशभक्ति, सदाचार,सर्वधर्म समभाव,सामाजिक समरसता,सौहार्द और लोक मंगल के संदेश दिए। संभाग मुख्यालय के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित यह सर्वधर्म समभाव प्रार्थना सभा प्रदेश की तरह जोधपुर में भी आयोजन ऐतिहासिक यादगार बना।

महापुरुषों की छवियों का दर्शन

इस आयोजन में महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और विश्व को दी गई उनकी देन तथा उपदेशों की मिली-जुली झलक दर्शाने वाली छवियां आकर्षण का केन्द्र रही। इनमें महात्मा गांधी के स्वरूप के साथ ही प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सहित विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों, धर्मों आदि से संबंधित छवि का दिग्दर्शन कराते हुए स्कूली बच्चे शामिल हुए।

गांधी के प्रिय भजनों की धूम

इस दौरान सभी उपस्थितजन ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये..,दे दी हमें आजादी.. एवं धर्म वो ही एक सच्चा… की एक साथ सामूहिक प्रस्तुति का अनुपम नज़ारा पेश किया।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य राजेन्द्र गहलोत,शहर विधायक मनीषा पंवार,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका मालू, जसवन्तसिंह कछवाहा,नरेश जोशी एवं प्रो.अयूब खान सहित गांधीवादी कार्यकर्त्ता,विभिन्न धर्मगुरु,संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द्र मीणा, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता,जिला पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अनिल कयाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर मदनलाल नेहरा,राजेन्द्र डांगा, रामचन्द्र गरवा, गरिमा शर्मा,उपखण्ड अधिकारी अपूर्वा परवाल,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़ सहित अधिकारी,जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक,एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स,स्काउट रेंजर व रोवर,स्काउट-गाइड्स,राजीविका स्वयं सहायता समूह सदस्य,आईसीडीएस कार्यकर्ता,समाज कल्याण विभागीय छात्रावासों के विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।

फोटोग्राफी का क्रेज

इस यादगार आयोजन को हमेशा के लिए सहेजने की इच्छा लिए उपस्थित अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ ही आकर्षक स्वरूप में महात्मा गांधी तथा अन्य महापुरुषों की छवि दर्शाने वाले संभागियों में फोटोग्राफी का जबर्दस्त क्रेज छाया रहा। जिलाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ फोटो खिंचवा कर स्कूली बच्चे गद्गद् हो उठे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts