जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ जोधपुर एवं मारवाड मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी,मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय,मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, फिरोज खान मेमोरियल गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय जोधपुर एवं ओपन क्रू के रोवर,रेंजर एवं स्काउट गाइड की ओर से महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन शनिवार को कमला नेहरू नगर स्थित मुस्लिम स्कूल परिसर में किया गया।

इस अवसर पर सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि रहम और करुणा हर धर्म का सबसे अहम पाठ है। सभा में सभी धर्माे से जुड़ी मुख्य बातों का पाठ किया गया। संघ सचिव नारायण सिंह सांखला ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधीजी के आदर्शों को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। संचालन सीओ स्काउट छतर सिंह पीडीआर ने किया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में कुल 103 स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर ने भाग लिया। कार्यक्रम की सफलता में गर्ल्स स्कूल प्रिंसीपल शमीम शेख, वाइस प्रिंसीपल स्नेहा त्रिवेदी, मदरसा क्रिसेन्ट स्कूल के प्रिन्सीपल अजीमुश्शान, मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के रोवर लीडर डाॅ. अब्दुल्लाह खालिद, रेंजर लीडर डाॅ. मरजीना, राउमावि शास्त्री नगर पीटीआई स्वाती गोयल, मौलाना अबुल कलाम आजाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्काउटर महेन्द्र कुमार सैन, फिरोज खान मेमोरियल गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय की गाइडर अरूणा सोलंकी का विशेष सहयोग रहा।