जोधपुर, कोरोना जैसी महामारी के दरम्यान जरुरतमंदो की आपूर्ति के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा बढाया गया राहत का हाथ। अक्षय पात्र फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संस्था है जो जरुरतमंदो की सेवा के लिए हर समय यथा संभव उपलब्ध रहती है। वर्तमान में अक्षय पात्र राजस्थान द्वारा राज्य के 9 जिलों में हजारों बेसहारा एवं जरुरतमंदो को पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Akshay Patra Foundation has increased its hands of relief

संस्था उपाध्यक्ष रघुपति दास ने बताया की अक्षय पात्र संस्था जोधपुर शहर के लगभग 15 हजार विद्यार्थियों को पिछले 7 वर्षो से मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत गर्म एवं पोष्टिक उपलब्ध करवा रही है लेकिन वर्तमान में स्कूल बंद होने के कारण संस्था ने अपने संसाधनों का सदुपुयोग जनसेवा हेतु करने का बीड़ा उठाया है एवं दानदाताओ के सहयोग से जोधपुर शहर में प्रतिदिन 1250 जरुरतमंदों को पका हुआ तैयार भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह अभियान आगामी एक माह तक जारी रहेगा। जोधपुर के पुलिस उपायुक्त पूर्व धर्मेन्द्र यादव ने अक्षय पात्र किचन का निरक्षण किया, साथ में गरीब परिवारों को 1250 भोजन के पैकेट वितरण किया। इस अवसर पर उनके साथ सीआई सुरेश, पदाधिकारी, सुशीला सोनी, लालचंद सोनी मुरलीधर सोनी, गोपाल सोनी, अर्जुन सोनी तथा प्रेम प्रकाश सोनी, संस्था की और क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कौशिक, ब्रांच मेनेजर अशोक पटेल, आशीष, भानु, फील्ड अधिकारी श्रवण, राजकुमार, सूरज उपस्थित थे। पुलिस उपायुक्त पूर्व द्वारा हाइजेनिक, साफ-सफाई व भोजन की पोष्टिकता एवं गुणवत्ता के लिए संस्था की प्रशंसा की एवं संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था द्वारा कोरोना काल में निरंतर यह भोजन वितरण कार्यक्रम जारी रखने का प्रयास किया जाएगा एवं जनसेवकों की अभिरुचि की अनुशंषा की जाती रहेगी।

ये भी पढ़े – तीन माह से राशन सामग्री का वितरण नहीं, ग्रामीण बैठे भूख हड़ताल पर