जयपुर, विश्व हिंदू परिषद गालव जिला जयपुर महानगर के तत्वधान में दिल्ली बाईपास वार्ड-13 हैरिटेज स्तिथ मानबाग चौराहा पर “अखंड भारत संकल्प दिवस” बड़े हर्ष व उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल देव आनंद गुर्जर लोहमरोर, राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनिक न्याय संघर्ष समिति एवं इंटरनेशनल गुर्जर महासभा, कार्यक्रम के अध्यक्ष धर्माचार्य प्रमुख संत मनीष दास त्यागी थे।

मुख्य आकर्षण तिरंगे का ध्वजारोहण एवं भारत माता की आरती रही जिसमे शहर एवं इलाके के सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रभक्तो ने हिस्सा लिया लेते हुए अखंड भारत को खंडित करने वाली साजिश को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कर्नल देवानंद द्वारा राष्ट्रध्वज को फहराने एवं भारत माता की आरती से किया गया। कार्यक्रम में इलाके के नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही

15 अगस्त अखंड भारत

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल देवानंद ने अपने विचार रखते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और बताया कि देशवासी सदियों तक स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखेंगे। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए विस्तार पूर्वक अंग्रेजों व देशद्रोहियों द्वारा भारत के टुकड़े किए जाने की शाजिश के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। समस्त युवा एंव क्षेत्र के प्रबुद्धजनों को अखंड भारत के इतिहास पर सभी का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने बताया कि अगर 1947 के भौगोलिक एवं सांस्कृतिक भारत के टुकड़े नहीं होते तो आज भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होता।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

आज बदलते हुए भारत को और मजबूत करने के लिए देशवासियों को अखंड भारत के विषय पर जागरूक करना जरूरी है। 1947 के पहले के भारत को पुनः स्थापित करने का हर संभव प्रयास करते रहना हर देशवासी की जिम्मेदारी बताया। भारत सरकार को 5 अगस्त 2019 के धारा 370 हटाने के लिए धन्यवाद देते हुए पीओके को वापस लेने के संकल्प को 1 वर्ष में पूरा करने का आग्रह करते हुए देश के हर नागरिक के संभव समर्थन का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर उपस्थित सभी नागरिकों ने दोनों हाथ ऊपर करते हुए भारत मां अमर रहे के नारे लगाते हुए यह सकंल्प लिया कि जब तक खंडित भारत पुन: अखंड नही बन जाता तब तक हम इस विचार को देश वासियों तक पहुंचाने की मुहिम जारी रखेंगे।
रामप्रसाद सैनी विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री, लालचंद जग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, रवि पांचाल, दिनेश योगी, विष्णु मीणा,राकेश शर्मा, अधिवक्ता सुरेश पारीक, राजेश निर्माण, बलराम योगी जितेंद्र खोरवाल, गोपाल सैनी, विनोद गुणंदिया, अभिजीत चौधरी, दिव्यांश विजय, विजय टिंकर, कृष्ण सोनी,देवेंद्र सिंह राठौड़, सुनील सैनी, लालजी राव, गणेश बनवारी वर्मा, सुरेश महावर, विनोद, नैनू राम मीणा, प्रकाश योगी सहित प्रदेश के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढें – शातिर वाहन चोर गिरोह पकड़ा, आठ गाडिय़ां बरामद

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews