मंगल शुक्र को छोड़ अजमेर-पुष्कर टर्मिनस-अजमेर ट्रेन 6 जून तक रद्द

आवागमन में मंगल व शुक्र को चलेगी

जोधपुर,मंगल शुक्र को छोड़ अजमेर- पुष्कर टर्मिनस-अजमेर ट्रेन 6 जून तक रद्द। अनुरक्षण कार्य के कारण अजमेर-पुष्कर टर्मिनस-अजमेर ट्रेन का संचालन जून के प्रथम सप्ताह में प्रभावित होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अजमेर मंडल के अजमेर यार्ड-मदार-लाडपुरा रेल खंडों के मध्य अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण अजमेर-पुष्कर टर्मिनस-अजमेर ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा।

यह भी पढ़ें – गर्मी और अत्यधिक शराब सेवन से चार की मौत

उन्होंने बताया कि ट्रेन 09607/ 09608,अजमेर-पुष्कर टर्मिनस- अजमेर एक्सप्रेस आवागमन में 1 से 6 जून तक (मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर) रद्द रहेगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews