अजमेर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र का प्रमुख कंपनी में चयन

अजमेर(डीडीन्यूज),अजमेर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र का प्रमुख कंपनी में चयन।मुद्रण स्याही व रसायन निर्माण की प्रमुख कंपनी डीआईसी इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित उच्चस्तरीय चयन प्रक्रिया में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अजमेर के प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी शाखा के छात्र आशीष सिंह का चयन अपरेंटिस पद पर किया गया है।

यह चयन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में संस्थान की गुणवत्ता और छात्रों की तकनीकी दक्षता को दर्शाता है। चयनित छात्र को कंपनी द्वारा ₹33,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

लेटरल एंट्री व्यवस्था के खिलाफ डॉक्टर्स का धरना जारी

इस अवसर पर विभाग के प्रवक्ता रविन्द्र सिंह ने बताया कि आशीष सिंह का चयन न केवल विभाग के लिए बल्कि समूचे संस्थान के लिए अभिनंदनीय उपलब्धि है। यह साबित करता है कि हमारे विद्यार्थी उद्योग की माँग,नवीनतम तकनीक तथा व्यावहारिक ज्ञान में पूरी तरह से सक्षम हैं। डीआईसी इंडिया लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित संस्था द्वारा अपरेंटिस पद हेतु चुना जाना विभाग के प्रशिक्षण पद्धति,पाठ्यक्रम की गुणवत्ता और संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन का प्रमाण है।