25 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनेगा एयरपोर्ट-शेखावत
प्रधानमंत्री मोदी पांच को विस्तार कार्य का करेंगे शिलान्यास
जोधपुर,25 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनेगा एयरपोर्ट- शेखावत। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर के एयरपोर्ट का विस्तार पिछले 30 वर्षों से लंबित था। यह कार्य अब सुलझा है। अब 25 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। विस्तार कार्य का शिलान्यास पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। शेखावत रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार का काम पिछले तीन दशक से लंबित था। एयरफोर्स से ही जमीन मिली और एक चतुष्पक्षीय समझौता तैयार होने में सफलता हासिल हुई है। यह समझौता राज्य सरकार,एयरपोर्ट अथारिटी,नगर निगम और एयरफोर्स के बीच में हुआ है। एयरपोर्ट विस्तार के लिए एयरफोर्स से एयरपोर्ट अथॉरिटी को 37 एकड़ जमीन मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी पांच अक्टूबर को इसका शिलान्यास करेंगे। अब बारह एयरक्राफ्ट एक साथ खड़े हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें- रेडियोग्राफर्स ने सौंपा मांगों का ज्ञापन
एयरपोर्ट जोधपुर की आने वाली 20- 25 साल की जरूरत के मुताबिक बनेगा। एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग और विस्तार कार्य के लिए करीब 307 करोड़ का बजट स्वीकृत कराया गया है। उन्होंने बताया कि जलशक्ति मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन हुआ है। इस अभियान का उद्देश्य आमजन के मन में स्वच्छता का संकल्प प्रतिष्ठापित करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खुले में शौच से मुक्ति मिली है। अब इस पखवाड़े के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता का संदेश दिया गया है। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता ही सेवा के संकल्प के साथ सफाई अभियान चलाया।शेखावत ने बताया कि कल तक इस अभियान के तहत 22 करोड़ लोग अपनी स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के साथ जुड़े। इसके तहत देश भर में नदियों,समुद्र और रेलवे स्टेशनों पर सफाई की गई। राईका बाग रेलवे स्टेशन,गांवों में स्कूल कॉलेजों में सफाई अभियान चलाया। आमजन को स्वच्छता से जोडऩे का प्रयास किया। अभियान के माध्यम से स्वच्छता को लेकर जनता में एक बिहेवियरल चैंज लाने का प्रयास है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews