एयरफोर्स सार्जेंट की पत्नी ने बाथरूम मेंं खुद को लगाई आग
- डिप्रेशन की थी शिकार
- सुसाइड नोट में मर्जी से आत्महत्या करना बताया
जोधपुर(डीडीन्यूज),एयरफोर्स सार्जेंट की पत्नी ने बाथरूम मेंं खुद को लगाई आग। शहर के शिकारगढ़ एयरफोर्स क्षेत्र में रहने वाले एक सार्जेँट की पत्नी ने मानसिक अवसाद में आकर बाथरूम में आत्मदाह कर लिया। अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।
इसे भी पढ़ें – रेस्टोरेंट एवं कैफे की आड़ में हुक्का बार पकड़े
घटना 19 अप्रैल की है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव परिजन का सुुपुर्द किया। मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें मर्जी से मरने की बात लिखी और किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया।
एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मूलत: बिहार के छपरा हाल एयरफोर्स में सार्जेँट पद पर कार्यरत निरंजन पांडेय यहां शिकारगढ़ में परिवार सहित रहते हैं। दो पुत्र है जो बैंगलरू और जोधपुर मेंं इंजीनियरिंग कर रहे हैं। उनकी पत्नी ज्योति की मानसिक की स्थिति ठीक नहीं थी और वह डिप्रेशन में चल रही थी।
19 अप्रैल को ज्योति ने खुद को बाथरूम में बंद कर आत्मदाह कर लिया। जिससे जलने के कारण उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर मौका स्थल पर पहुंची। शव का एमजीएच मेें पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मरने से पहल ज्योति ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें मर्जी से मरना बताया और किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया। वह अपनी बीमारी से परेशान होकर मरने की बात लिखीं। उसके खुद पर केरोसीन छिडक़र आग लगाने का प्रथम दृष्टया पता लगा है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है। पति की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।