आत्महत्या की रोकथाम पर एम्स का जागरूकता कार्यक्रम

जोधपुर,आत्महत्या की रोकथाम पर एम्स का जागरूकता कार्यक्रम। एम्स जोधपुर द्वारा आत्महत्या की रोकथाम पर जागरूकता प्रचार-प्रसार के लिए मनोचिकित्सा विभाग की डॉ तनु गुप्ता एवं डॉ.प्रांशु सिंह व छात्रों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से छात्रों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आत्मघाती विचारधारा वाले व्यक्ति की समस्याओं को ध्यान से सुनना भी जीवन को बचाने में मदद कर सकता है।

पढ़िए कहां क्या कार्य किया जाएगा- विधायक ने किया मधुबन में विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण

कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश नेभिनानी ने आत्महत्या से बचाव की जनकारियों के बारे में बताया। प्रताप नगर में डॉ.पंकजा राघव के मार्गदर्शन में डॉ.गौरव कछवाहा और डॉ.संयम त्यागी ने आत्महत्या की रोकथाम के बारे में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया। उन्होंने प्रताप नगर सरकारी स्कूल का दौरा किया जहां उन्होंने किशोरों में आत्महत्या और उसके रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने प्रयास किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews