अहमदाबाद: यात्री विमान दुर्घटना में पूर्व सीएम रूपणीं सहित 241 लोगों की मौत

  • विमान में चालक दल सहित 242 यात्री सवार थे
  • केवल एक व्यक्ति जिंदा बचा

अहमदाबाद(डीडीन्यूज),अहमदाबाद: यात्री विमान दुर्घटना में पूर्व सीएम रूपणीं सहित 241 लोगों की मौत।गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक यात्री विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से लंदन जा रहा था।
टेकऑफ के 2 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल सहित 242 यात्री सवार थे। जिनमें से 241यात्रियों की मौत हो गई। इनमें से सिर्फ एक यात्री जिंदा बचा है। प्लेन उड़ान भरने के दो मिनट में ही एक बिल्डिंग पर जा गिरा और क्रैश हो गया। विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत और बचाव के लिए तुरंत भारतीय सशस्त्र बलों की टीमें भेजी गईं। इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय रूपाणी की मौत हो गई। रुपाणी अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे। गुजरात बीजेपी के चीफ सीआर पाटिल ने उनकी मौत पर शोक जताया है।

हादसे में ज़िंदा बचे इकलौते व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश है यह फ्लाइट में 11-ए सीट पर बैठा था और लंदन जा रहा था। हादसे के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। विश्वास ने बताया उड़ान भरने के तीस सेकंड बाद जोरदार आवाज आई और देखते ही देखते विमान नीचे गिरने लगा। सब कुछ बहुत तेजी से हुआ। जब होश आया तो मैं खुद को लाशों के बीच घिरा पाया। मैं घबरा गया किसी तरह उठा और बाहर की ओर दौड़ा। चारों तरफ सिर्फ मलबा और चीख-पुकार थी। 40 वर्षीय विश्वास के सीने, आंख और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है और वे मानसिक रूप से वे गहरे सदमे में हैं। भीषण हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विमान के टुकड़े एयरपोर्ट की दीवार,कार्गो कार्यालय और आसपास के इलाकों में बिखर गए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एअर इंडिया का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही तेजी से नीचे आने लगा और हवाई अड़े के नजदीक ही मेघाणी नगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के आवासीय परिसर पर गिर गया,जिससे परिसर को भारी नुकसान पहुंचा है।
विमान में 242 लोगों में 169 भारतीय,7 पुर्तगाली,53 ब्रिटिश और एक कनाडाई नागिरक सवार थे। अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में यह हादसा हुआ जो एयरपोर्ट के पास ही है। विमान के पायलट इन कमांड सुमित सभरवाल और को-पायलट क्लाइव कुंदर थे। सभरवाल के पास 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव और कुंदर के पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था। रनवे 23 से उड़ान भरी थी।

हादसे में कई स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं,जिनका इलाज चल रहा है। गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने कहा कि जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र के निवासी भी घायल हुए हैं,लगभग 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है. उन्हें बेहतरीन उपचार दिया जा रहा है।एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां भी शुरुआती राहत कार्यों के लिए सशस्त्र बलों के साथ मौके पर जुटी हुई थी। सेना के मुताबिक सैन्य बलों के इस दल में मेडिकल टीम और अन्य बचाव कर्मियों को तैनात किया गया। घटनास्थल पर अभी भी बचाव कार्य जारी है।

गुजरात सरकार ने शवों की पहचान के लिए प्लेन में सवार लोगो के परिजनों से डीएनए सैंपल देने की अपील की है। इस भीषण हादसे के कई शवों की पहचान करना मुश्किल हो गया है। गुजरात सरकार के अधिकारी ने कहा बीजे मेडिकल कॉलेज में डीएनए परीक्षण की व्यवस्था की गई है इसलिए विमान यात्रियों के परिजन और करीबी लोगों,विशेष रूप से उनके माता- पिता और बच्चों से अनुरोध है कि वे अपने नमूने जमा करें ताकि पीड़ितों की जल्दी पहचान हो सके।

ज्वैलरी कारोबारी का 65 ग्राम सोना लेकर कारीगर चंपत

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे की जानकारी ली। पीएम मोदी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को निर्देश दिया कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं। इसके अलावा अहमदाबाद में सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के यात्रियों की पूछताछ और सहायता के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर बनाया गया है। +91 99741 11327 पर कॉल कर पता किया जा सकता है। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अहमदाबाद अब सीमित उड़ानों के साथ चालू है। एयरलाइन ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए एक हॉटलाइन 1800 5691 444 स्थापित की है।

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं स्तब्ध हूं। डिजास्टर रेस्पांस बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है। स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की।

विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान लंदन के गैटविक जा रहे एयर इंडिया विमान के क्रैश होने पर सवाल किया गया था।
इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, अहमदाबाद में जो हुआ है वो बेहद दुःखद है, हमने बहुत से लोगों को खोया है। हम उन लोगों के प्रति संवेदना ज़ाहिर करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. कई विदेशी भी थे।

Related posts: