भेड़ बकरियां बेचकर बांकी रूपए लेने गया युवक दस दिन से लापता
- लूणी के भटिण्डा गांव में तालाब की तरफ दिखी लोकेशन
- अभी तक मिला नही
जोधपुर, शहर के निकट लूणावास खारा झंवर इलाके में 15 फरवरी को एक युवक अपनी भेड़ बकरियों की बकाया रकम लेने लूणी के भटिण्डा गांव गया था। 16 को उसके भाई से बात हुई थी। मगर उसके बाद संपर्क खत्म हो गया। आज दसवें दिन भी युवक का पता नहीं चल पाया। युवक की तलाश मेें भटिण्डा गांव में तालाब को भी चेक किया गया। मगर अब तक उसका सुराग हाथ नहीं लगा है। युवक के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है।
झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि लूणावास खारा का रहने वाला 35 साल का रामाराम पुत्र रेवतराम 15 फरवरी की सुबह अपने घर से निकला था। वह लूणी मेें किसी व्यक्ति को अपनी बेची गई भेड़ बकरियों की बाकी की रकम लेने गया था। 16 को उसने अपने भाई से बात कर कहा कि वह लूणी भटिण्डा में है। मगर उसके बाद भाई से संपर्क नहीं हो पाया। 17 फरवरी को उसके भाई सावलराम ने रामाराम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। थानाधिकारी मनेाज कुमार के अनुसार लापता रामाराम का ससुराल भी भटिण्डा गांव मेें है।
उसकी पत्नी छह सात महिने पहले बच्चों को साथ लेकर उसे छोड़क़र अपने पीहर चली गई थी। तब से रामाराम अकेला ही रह रहा था। उसकी लोकेशन लूणी में देखी गई बाद में भटिण्डा गांव के तालाब की तरफ जाता दिखा है। मगर लौटने के आलामात नजर नहीं आए हैं। फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है। ससुराल वालों से भी संपर्क कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews