आसाराम को राजस्थान के बाद गुजरात हाईकोर्ट से भी जमानत

  • अब छह महीने जेल से बाहर रहेगा
  • राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला बना आधार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आसाराम को राजस्थान के बाद गुजरात हाईकोर्ट से भी जमानत। दुष्कर्म के मामले मेंं सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट के बाद गुरुवार को गुजरात हाईकोर्ट से भी जमानत मिल गई है। कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर छह महीने के लिए जमानत देते हुए सजा स्थगित कर दी है।

सेवानिवृत सैन्यकर्मी के सूने मकान के टूटे ताले 1.70 लाख की नगदी व आभूषण चोरी

गुजरात हाईकोर्ट में आज सुनवाई के दौरान आसाराम के वकील देवदत्त कामत ने कोर्ट को बताया कि आसाराम 13 साल से जेल में बंद है। हिरासत प्रमाण-पत्र के अनुसार उसने छूट सहित कुल 12 साल,11 महीने और 27 दिन की सजा काट ली है,जबकि वास्तविक हिरासत अवधि 11 साल, 6 महीने और 3 दिन की है। वकीलों के पक्ष सुनने के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर आसाराम को छह महीने की जमानत दी है। दोनों अदालतों ने उनकी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति और उम्र को ध्यान में रखते हुए राहत प्रदान की है।

गौरतलब है कि आसाराम को पॉक्सो एक्ट के तहत विशेष न्यायालय जोधपुर ने 25 अप्रैल 2018 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उस पर नाबालिग से रेप और अन्य संगीन आरोप थे। करीब 12 साल की कैद के बाद पहली बार सात जनवरी 2025 को उसे मेडिकल कारणों से अंतरिम जमानत मिली थी। उसके बाद से ही अब वह समय-समय पर जमानत ले रहा है।

Related posts: