137 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान कर 32 व्यक्तियों का पर्चा ‘बी‘ भरा

जोधपुर,137 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान कर 32 व्यक्तियों का पर्चा ‘बी‘ भरा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 अगस्त को जोधपुर विजिट को देखते हुए पुलिस आयुक्तालय की तरफ से संदिग्ध वाहनों के चैकिंग का अभियान चलाया गया। 137 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान कर 32 व्यक्तियों का पर्चा ‘बी‘ भरा गया।

यह भी पढ़ें – सोनामुखी पत्ती फली गोदाम में लगी भीषण आग,डेढ़ करोड़ का नुकसान

पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी वीवीआईपी विजिट के मद्देनजर आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग गुरुवार को नाकाबंदी अभियान चलाया गया।

पुलिस आयुक्तालय जोधपुर क्षेत्र में समस्त वृत सहायक,पुलिस आयुक्तों के नेतृत्व में थानाधिकारी,चैकी प्रभारी व चेतक प्रभारी मय पुलिस बल को बाहरी संदिग्ध वाहनों की गहन चैकिंग करने,अवैध शराब परिवहन/अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही तथा संदिग्ध व बिना नंबरी वाहनों, काले शीशे लगे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि नाकाबंदी अभियान में जिला पूर्व एवं जिला पश्चिम में 1075 बाहरी संदिग्ध वाहनों की गहन चैकिंग की गई तथा संदिग्ध/बिना नंबरी वाहन चालको के एमवी एक्ट के तहत् कुल 36 चालान कार्रवाई की गई साथ ही काले शीशे लगे वाहनों के विरुद्ध 53 एमवी एक्ट के चालान काटे गए। राजकोप एप पर 137 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान कर 32 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा ‘बी‘ भरा गया।

मजदुर मण्डी में संदिग्ध व्यक्तियों (मजदूरों) का राजकॉप ऐप पर फोटो का मिलान करवाया गया जिसमें संबंधित चेतक प्रभारी द्वारा 119 संदिग्ध व्यक्तियों(मजदूरों) का फोटो राजकॉप ऐप पर मिलान किया गया।