Doordrishti News Logo

जोधपुर, फलोदी उप कारागृह से 16 बंदियों के फरार होने पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

सोमवार देर रात जारी अपने बयान में शेखावत ने कहा कि राजस्थान की कानून- व्यवस्था को सूली पर चढ़ाने के बाद अब कारागृह व्यवस्था की भी हालत नाजुक है। उन्होंने तंज कसा कि शुक्र है राज्य के पड़ोसी देश से लगे बॉर्डर की व्यवस्था इनके पास नहीं है, अन्यथा राजस्थान सरकार अपनी विफलताओं में विश्व में अव्वल आती।

गौरतलब है कि जोधपुर जिले के फलोदी उप कारागृह से सोमवार देर शाम 16 बंदी फरार हो गए। सबसे पहले एक बंदी गार्डों की आंखों में लाल मिर्च डालकर भागा। इसके बाद 15 और बंदी भाग निकले। भागने वाले ज्यादातर बंदी नशे और तस्करी के मामले में बंद थे।

Related posts: