रोडवेज बस से उतर कर साइड में खड़ा था दूसरे बस ने कुचला
जोधपुर,रोडवेज बस से उतर कर साइड में खड़ा था दूसरे बस ने कुचला।शहर के पावटा रोडवेज बस स्टेण्ड पर एक व्यक्ति भोपालगढ़ से जोधपुर पहुंचा। वह बस से उतर कर साइड में खड़ा था तब एक अन्य बस चालक ने लापरवाही से बस को चलाते हुए उसे कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को एमजीएच ले जाया गया। मगर उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किय गया है।
यह भी पढ़ें – बेटी दामाद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज,36 लाख और 45 तोला सोना हड़पा
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि घटना में संत रविदास कॉलोनी भदवासिया निवासी पुखराज पुत्र गंगाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका छोटा भाई 45 वर्षीय दयालराम भोपालगढ़ से जोधपुर आया था। वह पावटा रोडवेज बस स्टेण्ड पर बस से उतर कर साइड में खड़ा था। गेट नंबर 3 पर आई एक अन्य बस के चालक ने उसे चपेट में लेकर कुचल डाला। जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल एक ऑटो चालक द्वारा एमजीएच पहुंचाया गया। मगर कुछ देर बाद में उसकी मौत हो गई। बस चालक भंवर सिंह बताया गया है। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews