Doordrishti News Logo

स्कूल से बंक मारकर छात्रा सहेलियों संग घूमने निकलीं,पिता की डांट पर लगाया फंदा

जोधपुर,शहर के अंदरूनी क्षेत्र ब्रह्मपुरी नवचौकिया में रहने वाली एक स्कूली छात्रा ने अपने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह शनिवार को स्कूल से बंक मारकर घूमने के लिए सहेलियां के साथ चली गई। घर में पता लगने पर पिता ने डांट दिया। इससे आहत हुई इस छात्रा ने घर में कोई नही होने पर फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन लौटे तो घटना का पता लगा। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। वह 12वीं कक्षा में अध्ययनरत थी।

ये भी पढ़ें- विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों में सोमवार व मंगलवार को होंगे शिविर

खांडाफलसा थाने के एएसआई पप्पूसिंह ने बताया कि नवचौकिया ब्रह्मपुरी चूने की चौकी के पास में किराए पर रहने वाले सुरेश भंडारी की 17 साल की पुत्री नेहा ने अपने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर सुसाइड किया। वह 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। शनिवार को वह स्कूल नहीं जाकर अपनी सहेलियों संग घूमने के लिए चली गई। इस बात का पता घर में चलने पर पिता ने उसे डांट दिया। इससे वह आहत हो गई। रविवार को सुरेश भंडारी अपने भाई के मकान के मुहूर्त में महामंदिर परिवार संग गए थे। घर में नेहा अकेली थी। वे जब वापिस लौटे तो नेहा के फंदे पर लटके होने का पता लगा। उसे तत्काल फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। एएसआई पप्पूसिंह ने बताया शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। इस बारे में पिता सुरेश भंडारी ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: