आपसी कहासुनी के बाद पुलिस के सामने फोड़े गाड़ियों के शीशे

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।आपसी कहासुनी के बाद पुलिस के सामने फोड़े गाड़ियों के शीशे। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वे बिना किसी डर के खुले आम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस का खौफ भी उन पर असर नहीं डाल रहा। शनिवार दोपहर जहां एक ट्रैफिक कांस्टेबल को बदमाशों ने पीट डाला था वहीं देर रात सरदारपुरा क्षेत्र के डोमिनोज पिज्जा के पास युवकों के दो गुटों के बीच आपसी विवाद हो गया।

इसे भी पढ़ें – प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर होगा आंदोलन-बेनीवाल

इसके बाद गुस्साए एक गुट ने दूसरे गुट की कार के कांच फोड़ दिए। देर रात हुई इस घटना के चलते आसपास की जगहों पर रहने वाले लोग और वाहन चालक भी सहम गए। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के सामने भी बदमाश नहीं माने, उन्होंने कारों पर बड़े-बड़े पत्थर से कांच फोड़ दिए। बाद में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया तो सभी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब बारह बजे के करीब किसी बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। यहां सरदारपुरा स्थित फूड ज़ोन में दो कार चालकों के बीच विवाद हो गया। नाराज एक चालक ने फोन कर 20-25 साथियों को बुला लिया। इनमें कई ने अपने चेहरे ढके हुए थे। आते ही उन्होंने जमकर उत्पात मचाया और कारों के शीशे तोडऩे लगे। इस दौरान फूड आउटलेट्स में कई लोग अपने परिवार के साथ मौजूद थे,जिससे अफरा-तफरी मच गई।

बदमाशों ने राहगीरों की गाडिय़ां भी रोकने की कोशिश की। करीब आधे घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। लोगों ने किसी तरह वहां से निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद बाद पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन तब तक ज्यादातर बदमाश फरार हो चुके थे।

आखलिया पर हुई थी कांस्टेबल के साथ हुई थी मारपीट 
इस घटना से कुछ घंटे पहले ही आखलिया चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक कांस्टेबल प्रकाश मेघवाल के साथ नशे में धुत बदमाशों ने मारपीट की थी। बदमाश राहगीरों से मारपीट और लड़कियों से अभद्रता कर रहे थे,जब कांस्टेबल ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर ही हमला कर दिया। उसकी वर्दी तक फाड़ दी। राहगीरों ने बीच-बचाव कर किसी तरह कांस्टेबल को बचाया। पुलिस ने दो बदमाशों राजेश और धोनी को गिरफ्तार कर लिया,जबकि तीसरा फरार हो गया।