शादी के एक माह बाद महिला ने लगाया फंदा

शव का मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम

जोधपुर, शहर के महामंदिर इलाके बीजेएस नट बस्ती की रहने वाली एक महिला ने शादी के एक महिने बाद ही अपने ससुराल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एमजीएच भिजवाया और आज सुबह उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। फिलहाल पीहर पक्ष की तरफ से कोई शक जाहिर नहीं की गई है।
घटना में जांच प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से जांच की जा रही है।

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि बीजेएस नट बस्ती की रहने वाली 19 वर्षीय पायल पत्नी वीरेंद्र नट ने अपने ससुराल में रविवार को फंदा लगाकर खुदकुशी की। उसकी शादी एक महिने पहले ही हुई थी। पास में ही उसका पीहर भी है। उसके फंदा लगाने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को महात्मा गांधी अस्पताल में भिजवाने के साथ आज सुबह उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। थानाधिकारी ने बताया कि सुसाइड का आरंभिक कारण सामने नही आया है। उसके पिता जगदीश नट की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। घटना में जांच प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews