अधेड़ से मारपीट के बाद बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में मौत
- परिजन ने कराया हत्या का मामला दर्ज
- संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ
जोधपुर,अधेड़ से मारपीट के बाद बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में मौत।निकटवर्ती डांगियावास के पालासनी गाँव के गाँवाई आगोर गांव में गुरुवार की रात में एक अधेड़ के साथ कुछ लोगों में मामूली झड़प के बाद मारपीट कर दी। मारपीट से घायल अधेड़ की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से बाद में स्थिति नाजुक होने पर एमडीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां बाद में उसकी मौत हो गई। परिजन ने अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या में रिपोर्ट दी है।
यह भी पढ़ें – युवा पीढ़ी को आपातकाल के काले दौर से अवगत कराना जरूरी- उपराष्ट्रपति
इधर आज सुबह परिजन नेआरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी पर विरोध प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। परिजन को समझाइश कर मामला शांत करवाया गया और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
थानाधिकारी मनोज परिहार ने बताया कि पालासनी गाँव के गाँवाई आगौर में अज्ञात आरोपियों द्वारा बिसलपुर निवासी 49 साल के जाफूर शाह पुत्र बाबु शाह फकीर के साथ मारपीट की,जिस पर घायल जाफूर शाह को मौके पर मौजूद ग्रामीणों व परिजनो द्वारा इलाज के लिए सोना अस्पताल बनाड रोड लेकर गए। जहां उसकी स्थिति नाजुक होने पर बाद में मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर कर दिया गया। मगर यहां पर बाद में डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।
थानाधिकारी मनोज परिहार ने बताया कि वांछित अपराधियों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। कुछ संदिग्ध को थाने लाकर पूछताछ की गई,मगर ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें – उप मुख्यमंत्री रविवार को बिलाड़ा आयेंगे
मामूली विवाद होना आया सामने, बिगड़ी तबीयत
थानाधिकारी परिहार ने बताया कि मामूली विवाद के बाद झगड़ा हुआ और मारपीट की गई। जिससे जाफूर शाह की तबीयत बिगड़ गई। उसे संभवत: मुक्का मारा गया। मामले में अब आरोपियों की तलाश जारी है। इसमें उसके भाई याकूब शाह की तरफ से हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।
