एम्स के बर्न व प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एस्थेटिक सर्जरी मीट आयोजित
जोधपुर,एम्स के बर्न व प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एस्थेटिक सर्जरी मीट आयोजित। एम्स जोधपुर के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने बुधवार को एस्थेटिक सर्जरी मीट का आयोजन किया। प्रसिद्ध परामर्श दाता डॉ संदीप शर्मा,जो प्लास्टिक सर्जरी के विशेषज्ञ हैं,एस्थेटिक सर्जरी मीट के लिए एम्स जोधपुर आए।
डॉ संदीप शर्मा वडोदरा के वरिष्ठ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जन हैं। डॉ संदीप शर्मा ने ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी की अपनी तकनीकों का प्रदर्शन किया और गिगेंटोमैस्टिया की एक मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया,जो अपनी स्थिति से बहुत परेशान थी।
यह भी पढ़ें – ट्रक चालक की लापरवाही ने ली बाइक सवार की जान
डॉ संदीप शर्मा ने जोर देकर कहा कि रिडक्शन मैमोप्लास्टी सिर्फ सौंदर्य प्रक्रिया नहीं है। बहुत बड़े स्तन वाले मरीजों को कंधे में दर्द, आसन संबंधी असामान्यताएं और अक्सर अवसाद होता है। इसका इलाज प्लास्टिक सर्जरी से संभव है। डॉ शर्मा ने बोटोक्स इंजेक्शन की तकनीकों का भी प्रदर्शन किया और सफल परिणाम के ट्रिक्स और युक्तियों पर चर्चा की।
उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी के विभिन्न अन्य पहलुओं के बारे में भी बात की। उन्होंने जोधपुर के स्थानीय प्लास्टिक सर्जनों से भी बातचीत की और उनके साथ फैट ग्राफ्टिंग के बारे में जानकारी साझा की। एस्थेटिक सर्जरी मीट का आयोजन और डॉ. शर्मा का स्वागत डॉ.प्रकाश चंद्र काला (विभागाध्यक्ष),डॉ.पवन कुमार दीक्षित,डॉ.दीप्ति कतरोलिया और डॉ.शिल्पी कर्माकर ने किया।
इस कार्यक्रम में डॉ.मृदुल,डॉ. शारदा,डॉ.अल्मास,डॉ.स्नेहा,डॉ. संजना,डॉ.कार्तिक एवं डॉ.प्रवीण ने भी योगदान दिया।