न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे अधिवक्ता

  • दोनों एसोसिएशन की बैठक में निर्णय
  • कुड़ी थाने में अधिवक्ताओं का मामला
  • आरोपी पुलिस कर्मियों को निलबिंत करने की मांग

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे अधिवक्ता। पुलिस थाना कुड़ी भक्तासनी में पुलिस और अधिवक्ताओं में हुई नोंकझोंक के बाद राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन और राजस्थान हाईकोर्ट लायर्स एसोसिएशन,जोधपुर के पदाधिकारियों संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

इसे भी पढ़िए – कुड़ी थानाधिकारी और अधिवक्ता में नोक-झोंक,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, रतनाराम ठोलिया व लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुलिस थाना कुडी भगतासनी के थानाधिकारी सहित पुलिस कर्मियों द्वारा अधिवक्ता भरतसिंह राठौड़ एवं उनके सहयोगी अधिवक्ताओं के साथ थाना परिसर में हुई नोंकझोंक, अभद्रता कथित मारपीट की निदा करते हुए निर्णय लिया गया कि मंगलवार 02 दिसंबर को राजस्थान उच्च न्यायालय और सभी अधीनस्थ न्यायालयों के न्यायिक कार्यों में अधिवक्ता द्वारा स्वैच्छा से भाग नहीं लिया जायेगा एवं न्यायिक कार्यों का स्वैच्छिक बहिष्कार किया जायेगा।

एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया और लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद पुरोहित ने बताया कि अधिवक्ता भरतसिंह अपने मुवकिल के न्यायिक कार्यों में हो रही देरी के दृष्टिगत वे अपने अधिनस्थ अधिवक्ताओं जिसमें महिला अधिवक्ता भी थी के साथ कुडी भगतासनी पुलिस थाने जाकर अपने मुवकिल के मामले की प्रगति के संदर्भ में जानकारी चाही,जिस पर थानाधिकारी हमीरसिंह सहित उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ थाने में ही कथित मारपीट की एवं हमला किया। दर्ज प्रकरणा के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय अधिवक्ताओं को ही थाने में बंद कर दिया। घटना से दोनों एसोसिएशन के सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है।

आज बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय और अधीनस्थ न्यायालयों में एकत्र होकर पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आरोपी पुलिस कर्मियों को निलबिंत करने की मांग गई। घटना पर रोष व्याप्त करते हुए दोनों एसोसियेशन द्वारा संयुक्त रूप से निर्णय लेते हुए 02 दिसंबर को उच्च न्यायालय व समस्त अधिनस्थ न्यायालयों के न्यायिक कार्यों में उपस्थिति नहीं देने का निर्णय लिया गया। यदि पुलिस प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्यवाही नहीं की तो उक्त न्यायिक बहिष्कार को आगे भी बढाया जा सकता है। 02 दिसंबर को अधिवक्ता हेरिटेज परिसर से वाहन रेली के रूप में रवाना होकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी देंगे।

आज की बैठक में एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया और लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद पुरोहित, एडवोकेट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, लायर्स एसोसियेशन की उपाध्यक्ष पिन्टू पारिक,एडवोकेट्स एसोसिएशन के महासचिव शिवलाल बरवड,लायर्स एसोसिएशन के महासचिव मनीष टॉक,एडवोकेट्स एसोसिएशन के सहसचिव विजेन्द्र पुरी, लायर्स एसोसिएशन के सहसचिव ऋषि सोनी,एडवोकेट्स एसोसिएशन की पुस्तकालय सचिव श्रीमती कांता राजपुरोहित, लायर्स एसोसिएशन के पुस्तकालय सचिव चिरांग खत्री, एडवोकेट्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी, लायर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शुभम मोदी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related posts: