अधिवक्ताओं की समिति ने की मुख्य न्यायाधीश से भेंट

जोधपुर(डीडीन्यूज),अधिवक्ताओं की समिति ने की मुख्य न्यायाधीश से भेंट। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन व लायर्स एसोसिएशन जोधपुर की 11 सितंबर को हुई बैठक में विधि मंत्री भारत सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित राजस्थान उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ बीकानेर में स्थापित किए जाने के संबंध में दिए गए भ्रामक वक्तव्य के संबंध में एक समिति गठित की गई थी।

RMCTA जोधपुर ने मंगलवार को 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया

जिसके अनुसरण में सोमवार को उक्त समिति की बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बीकानेर खंडपीठ के लिए उत्पन्न भ्रम की स्थिति के संबंध में मुख्य न्यायाधीश से मंगलवार को दोपहर 01 बजे भेंट की। हाईकोर्ट की गरिमा और अखण्डता को बरकरार रखे जाने के संबंध में मुख्य न्यायाधीश द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया। उनसे हुई बातचीत सपूर्ण रूप से सकारात्मक रही।