एडवरटाइजिंग कार्यालय में लगी सैंध,फुटेज में दिखा नकबजन

जोधपुर,एडवरटाइजिंग कार्यालय में लगी सैंध,फुटेज में दिखा नकबजन।शहर के प्रतापनगर स्थित आदर्श वाटिका के पास में एडवरटाइजिंग कार्यालय में अज्ञात चोर ने सैंध लगा कर वहां से पांच हजार की नगदी के साथ एक टीबी की हार्ड डिस्क चोरी कर ले गया। कार्यालय में लगी सीसीटीवी फु टेज में शातिर नकबजन नजर आया है। पुलिस अब इसकी पहचान के साथ तलाश में लगी है।

यह भी पढ़ें – मकान की रजिस्ट्री और चांदी के जेवर चोरी

ई-161हुडको क्वार्टर कमला नेहरू नगर प्रताप नगर निवासी भारतेंदूु वैष्णव पुत्र माधव दास की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसका एडवरटाइजिंग का कार्यायल आदर्श वाटिका के पास मेें निया एडवरटाइजिंग से नाम से है। 22 जून को वह कार्यालय बंद कर घर चला गया। सुबह आने पर कार्यालय के ताले टूटे मिले।

यह भी पढ़ें – वह लघुशंका करता रहा..बदमाश आए और बाइक ले भागे

अज्ञात नकबजन ने कार्यालय के गल्ले से पांच हजार की नगदी के साथ एक टीबी की हार्डडिस्क चोरी कर ले गया। सीसीटीवी फुटेज में नकबजन नजर आया है। प्रतापनगर पुलिस जांच कर रही है।