Doordrishti News Logo

आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा शुरू

पहले जत्थे में 17 महिलाओं समेत 49 श्रद्धालु

देहरादून,आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा शुरू। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से संचालित होने वाली आदि कैलाश यात्रा का पहला जत्था सोमवार सुबह आठ बजे टीआरएच काठगोदाम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें – सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर श्रम की बूंदों से श्रद्धासुमन अर्पित

पहले जत्थे में 32 पुरुष और 17 महिलाओं सहित कुल 49 यात्री शामिल हैं। यात्री दल उच्च हिमालयी क्षेत्र ज्योलिंगकांग,कालापानी और नाभीढांग में भोजपत्र के पौधों का रोपण करेंगे। पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया कि हर जत्थे के यात्रियों को पांच भोज पत्र और स्थानीय प्रजाति के पौधे लगाने को दिए गए हैं। भोजपत्र के पौधे गोपेश्वर वन अनुसंधान केंद्र से मंगाए गए हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: