अपर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान तीन दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे

जोधपुर,बुधवार को पीवी रामाशास्त्री, मापुसे अपर महानिदेशक पश्चिमी कमान चंडीगढ़ सीमा सुरक्षा बल बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर सीमान्त मुख्यालय जोधपुर पहुंचे। डेविड लाल रिन सांगा,भापुसे महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय राजस्थान आगमन पर अपर महानिदेशक का स्वागत किया गया।
इसके पश्चात पीवी द्वारा जोधपुर रामा शास्त्री, मापुसे अपर महानिदेशक सीमा सुरक्षा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

additional-director-general-border-security-force-western-command-reached-jodhpur-on-a-three-day-visit

इसी क्रम में अपर महानिदेशक बल ने राजस्थान फ्रंटियर से लगी भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सभी अधिकारियों से विचार विमर्श किया। वी.रामाशास्त्री द्वारा फ्रंटियर कैम्पस का भ्रमण किया गया और सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इन्तजामों के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान सीमान्त मुख्यालय राजस्थान के सभी अधिकारी उपस्थित थे। गुरुवार से अपर महानिरदेशक पश्चिमी कमान चंडीगढ़ सीमा सुरक्षा भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के दौरे पर रहेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews