लंबी वेटिंग लिस्ट वाली ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बों की वृद्धि आज से
- रणकपुर,इंटरसिटी,साबरमती,गांधी धाम व मरुधर एक्सप्रेस में आज से लगेंगे एक्स्ट्रा कोच
- प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को मिलेगी राहत
जोधपुर,लंबी वेटिंग लिस्ट वाली ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बों की वृद्धि आज से।गर्मी की छुट्टियों में प्रमुख ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए जोधपुर से चलने और गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में 1 जून से अस्थाई डिब्बों की वृद्धि की जा रही है।उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान ट्रेनों में अधिक प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों में एक्स्ट्रा डिब्बों की व्यवस्था की है जिससे यात्रियों को सीटें उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में 1जून से चरणबद्ध अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – सड़क पर पत्थर बजरी हटाने की बात को लेकर पिता पुत्र वार्ड प्रभारी से उलझे
इसके तहत ट्रेन 14707,लालगढ़ (बीकानेर)-दादर रणकपुर एक्सप्रेस में 1 से 11 जून व दादर से 2 से 12 जून तक एक सेकंड एसी,3 थर्ड एसी व दो स्लीपर कोच लगाए जा रहे हैं।इसी प्रकार ट्रेन 22977/22978, जोधपुर-जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट में आवागमन में 1 से 30 जून तक एक फर्स्ट मय सेकंड एसी व 1 थर्ड एसी,14801/14802,जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 3 स्लीपर व 1 जनरल कोच जोधपुर से 1 से 30 जून व इंदौर से 4 जून से 3 जुलाई, 14854/64/66,जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी जोधपुर से 1से 7 व 12 से 30 जून तक,ट्रेन 22483/22484,जोधपुर- गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस में 1 सेकंड एसी डिब्बे की जोधपुर से 1 से 29 जून तथा गांधीधाम से 2 से 30 जून तक वृद्धि की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 20485/ 20486,जोधपुर-साबरमती सुपर फास्ट में 2 स्लीपर जोधपुर से 1 से 30 जून व साबरमती से 3 जून से 2 जुलाई तक तथा ट्रेन 20492/ 20491,साबरमती-जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट में साबरमती से 1 से 30 जून व जैसलमेर से 2 जून से 1 जुलाई तक 2 स्लीपर डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews