Doordrishti News Logo

सक्रिय वाहन चोर पांच जगहों से बाइक ले उड़े

जोधपुर,सक्रिय वाहन चोर पांच जगहों से बाइक ले उड़े। शहर में सक्रिय वाहन चोरों ने पांच जगहों से बाइक को चुराया। संबंधित थानों में मामले दर्ज कराए गए। महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में माहेेश्वरी कॉलोनी के सामने चामू हाउस निवासी सुमित पुत्र प्रेमप्रकाश भार्गव ने पुलिस को बताया कि स्मार्ट पाइंट के सामने खड़ी उसी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

यह भी पढ़ें – टॉप टेन में वांटेड 25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

इसी तरह महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में चारण सभा भवन के सामने महामंदिर निवासी पारसमल पुत्र मोहनलाल जैन ने पुलिस को बताया कि चारण सभा भवन के सामने खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई। जबकि नांदड़ी निवासी भोपाल सिंह पुत्र रामसिंह ने पुलिस को बताया कि बनाड़ स्थित धापी मार्बल नांदड़ी के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई।

मंडोर पुलिस के अनुसार गहलोतों का बास महामंदिर निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र देवी सिंह की बाइक मंडोर चौराहा के पास से कोई चुरा ले गया। वहीं उदमयंदिर पुलिस ने बताया कि रूपावतों का बेरा कालीबेरी सूरसागर निवासी युधिष्ठर पुत्र हरदयाल गहलोत अपने किसी काम से कचहरी आया था। जहां से उसकी बाइक कोई बदमाश चोरी कर ले गया।

Related posts: