Doordrishti News Logo

हुक्का बार पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाही

जोधपुर, स्वास्थ्य विभाग जोधपुर की ओर से निरन्तर रूप से जिले में संचालित अवैध हुक्का बार पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतमसिंह सांखला ने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए पावटा स्थित ब्लैक पर्ल कैफ़े हुक्का बार पर दबिश देकर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की।

डॉ. सांखला ने बताया कि इस दौरान तलाशी में टीम द्वारा मौके से 4 हुक्के, 5 प्रकार के फ्लेवर्स व 10 पाइप जप्त किए। हुक्का बार में मौजूद 11 लोगों को पकड़ कर मौके पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए चालान काटे। उन्होंने ने बताया कि कैफे के संचालक के खिलाफ महामंदिर थाने में कोटपा एक्ट का मामला दर्ज करवाया गया है। इस कार्यवाही में स्वास्थ्य विभाग की टीम व जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ईस्ट के इंचार्ज दिनेश डांगी सहित कार्मिक उपस्थित थे।

ये भी पढें – वह दुल्हन को घर में तलाशता रहा, तब तक तिजौरी साफ कर गई..

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: