जांच के बाद ई-मित्र केन्द्रों पर की कार्यवाही
जोधपुर,जांच के बाद ई-मित्र केन्द्रों पर की कार्यवाही। जोधपुर जिले में प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में अगस्त माह में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा 11 ई-मित्र धारकों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें 8 ई-मित्र पर नियमानुसार शास्ति आरोपित कर एवं बन्द करने की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें – चरित्र सत्यापन जारी करवाने के लिए हैडकांस्टेबल ने ली दो हजार की रिश्वत
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक अयज कुमार डोयल ने आमजन से निवेदन किया है कि ई-मित्र से सेवा लेते समय सभी सेवा की ऑनलाइन पावती रसीद प्राप्त करें व पावती रसीद में अंकित अनुसार ही राशि देवे। अधिक राशि लेने वाले कियोस्क धारकों की सूचना ईमेलdlo.doit.jodhpur@rajasthan.gov.in पर या राजस्थान संपर्क हेल्प लाइन नम्बर 181 पर करें।
उन्होंने बताया कि किसी ई-मित्र के द्वारा ठप्पा,मोहर,स्टाम्प,सील बिलों पर लगाया जाता है या निर्धारित दर से ज्यादा राशि की मांग की जाती है, तो इसकी शिकायत,सूचना प्रोद्यौगिकी और संचार विभाग, सूचना केन्द्र के पास हॉईकोर्ट रोड, जोधपुर याdlo.doit.jodhpur@ra पर या राजस्थान संपर्क हेल्प लाइन नम्बर 181 पर कर सकते हैं।