नामी कंपनी के नाम का उपयोग कर एसेसरीज बेचने वाली तीन दुकानों पर कार्रवाई

दो दुकानदार गिरफ्तार

जोधपुर,नामी कंपनी के नाम का उपयोग कर एसेसरीज बेचने वाली तीन दुकानों पर कार्रवाई। शहर में एक नामी मोबाइल कम्पनी की एसेसरी के ट्रेड मार्क का उपयोग करते हुए नकली माल बेचने के मामले में कम्पनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई करते हुए राय बहादुर मार्केट की तीन दुकानों पर छापा मारकर सर्च किया गया। इस दौरान मौके से डुप्लीकेट मोबाइल एसेसरी,ईयर बर्ड, मोबाइल कवर सहित अन्य सामान भी जप्त किया है। पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें – मोहन लाल लाठर राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ एसीपी मंगलेश चुंडावत की टीम ने कारवाई करते हुए तीन दुकानों पर छापा मारा। पुलिस कारवाई की भनक लगते हुए मार्केट के कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग गए। पुलिस के अनुसार कम्पनी की शिकायत थी कि उनके ट्रेड मार्क का उपयोग करते हुए कुछ दुकानदार नकली माल बेच रहे हैं। इस पर राय बहादुर मार्केट में की तीन दुकानों पर कार्रवाई कर सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने मौके पर दो दुकानदारों आनंदपुर कालू पाली हाल अशोक कॉलोनी चांदणा भाखर बालाजी मंदिर के पास रहने वाले रविंद्र राव पुत्र प्रदीप कुमार राव एवं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 10 निवासी दुष्यंत पुत्र रमेश खत्री को गिरफ्तार किया है।