अपराधों के संबंध में कार्रवाई कानून सम्मत की जाती है-एडीजी पालीवाल
जोधपुर,जोधपुर संभाग के प्रभारी एडीजीपी अनिल पालीवाल ने कहा कि कोई भी अपराध संबंधी कार्रवाई कानून सम्मत की जाती है। चाहे बुलडोजर चलाने की बात हो या बिल्डिंग ध्वस्त करने की कार्रवाई हो। सभी में कानून सम्मत कार्रवाई कर प्रक्रिया को अपनाया जाता है। उन्होंने जोधपुर पुलिस लाइन सभागार में रेंज स्तरीय पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और दिशा निर्देश प्रदान किए।
यह भी पढ़ें – ज्योति नगर के निवासियों ने लगाया जातरुओं के लिए भंडारा
जोधपुर संभाग प्रभारी एडीजी अनिल पालीवाल ने मंगलवार को जोधपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ में बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। कानूनी कार्रवाइयों की समीक्षा की और अपराध को रोकने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी भी अपराध के संबंध में कार्रवाई कानून सम्मत की जाती है। चाहे बुलडोजर चलाना हो या बिल्डिंग को ध्वस्त करने या संपत्ति को फ्रीज करना हो,यह सभी कानून प्रक्रिया के तहत ही किए जाते हैं। काफी विचार विमर्श के बाद इन पर निर्णय लिया जाता है। बैठक में अपराधों पर समीक्षा की गई है। संगठित अपराधों और साइबर केसेज पर ध्यान देने और लोगों में इसके प्रति जागरूकता के लिए कहा गया है।