खोखरिया फांटा से बनाड़ चौराहा तक सड़क अतिक्रमण मुक्त
जेडीए की अतिक्रमणों पर कार्यवाही जारी
जोधपुर,खोखरिया फांटा से बनाड़ चौराहा तक सड़क अतिक्रमण मुक्त। राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशों की पालना में जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा सड़क में किए गए अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों पर नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही हैं। जेडीए दस्ते ने गुरुवार को मुख्य बनाड़ रोड पर खोखरिया फांटा से बनाड़ चौराहा तक दोनों तरफ मुख्य सड़क भाग एवं फुटपाथ पर किए गए अवैध निर्माणों एवं अस्थायी अतिक्रमणों को हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
यह भी पढ़ें – अंतर मंडलीय रेलवे वॉलीबाल प्रतियोगिता आरंभ
जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने गुरुवार को खोखरिया फांटा से बनाड़ चौराहा तक मुख्य सड़क का मौका निरीक्षण किया। इसमें सड़क भाग के दोनों तरफ मुख्य सड़क एवं फुटपाथ में निर्मित छप्परें,साईन बोर्ड,दुकानों के आगे रखा सामान,कच्चे-पक्के निर्माण,चबूतरियां,पत्थर के स्टैण्ड, मार्बल की थपियां,ईंटों की थपियां, चाय के स्टैण्ड,लोहे की फ्रेम मय एंगल से निर्मित शेड,पत्थर के ब्लॉक इत्यादि को एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर की सहायता से हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर आवागमन सुचारू किया गया। अतिक्रमण दस्ते ने दो ट्रैक्टर सामान जब्त कर जेडीए कार्यालय लाया गया एवं मौके पर उपस्थित दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि सड़क में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत,प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा,पुलिस निरीक्षक दक्षिण जोगेन्द्र सिंह चौधरी मौजूद थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews