Doordrishti News Logo

अभिनय जटिल परंतु संभव कला- मनोज

थिएटर सेल में एनएसडी टाई विशेषज्ञ का रंग संवाद

जोधपुर,अभिनय जटिल परंतु संभव कला-मनोज। जेएनवीयू के थिएटर सेल में विद्यार्थियों के साथ एनएसडी टाई के विशेषज्ञ और उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र,प्रयागराज से आए मनोज कुमार ने अभिनय की बारीकियों,कला के प्रति ईमानदार रिश्ता और निरंतरता की बात कही।
उन्होंने बताया कि एक कलाकार के लिए जरूरी होता है कि वह अपने काम से कभी संतुष्ट न होते हुए शाबाशी के रूप में मिली तालियों को एक चैलेंज की तरह अपनाए।

यह भी पढ़ें – एमजीएच में हुआ पोर्टल हाईपरटेनशन का जटिल ऑपरेशन

उन्होंने कहा कि एक एक्टर को अपनी टीम के प्रति भरोसा अवश्य रखना चाहिए और अपनी गलतियों से सीख कर खुद को और बेहतर बनाने पर काम करना चाहिए। अपने काम के प्रति शिद्दत,ईमानदारी और धीरज बनाकर रखना चाहिए। समन्वयक डॉ.हितेंद्र गोयल ने मनोज कुमार का स्वागत किया,इस रंग संवाद के मौके पर नए कलाकारों ने भी अपने अनुभव साझा किए। संवाद के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी एवं निर्देशक शब्बीर हुसैन,रमेश भाटी नामदेव, विक्रम सिंह राठौड़,महेश पंवार और थियेटर सेल के दोनो बैचेज़ के रंगप्रेमी और विद्यार्थी मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इंस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews