निवेश के नाम पर परिचितों ने तीन साल तक ठगा
जोधपुर,निवेश के नाम पर परिचितों ने तीन साल तक ठगा। शहर के शिकारगढ़ केंट स्थित अस्पताल फील्ड एयरफोर्स के एक सिपाही को उसके परिचितों ने कंपनी में रुपए इंवेस्ट के नाम पर 7.62 लाख की धोखाधड़ी कर ली। पीडि़त ने अब अदालत में इस्तगासे के मार्फत केस दर्ज करवाया है। एयरपोर्ट थाना पुलिस तफ्तीश कर रही है। मूलतः छपरा पश्चिमी बंगाल के रबी उल शेख पुत्र वजूल रहमान शेख की तरफ से मामला दर्ज कराया गया।
इसे भी पढ़िए- ज्वैलर को कॉल कर कहा-आग लगा दूंगा,गोलियां चलेगी..पांच लाख मांगी फिरौती
रिपोर्ट में बताया कि वह पिछले तीन साल से आर्मी केंट शिकारगढ़ में सिपाही पद पर कार्यरत है। यहां अस्पताल में फील्ड पर सिपाही लगा हुआ है। वर्ष 2020 में उसके एक परिचित इंद्रजीत घोष ने खुद को दिल्ली की एक कंपनी आजुस स्काई केयर में पार्टनर होना बताया और उसके मालिक का नाम नीलेश परांडा होना बताया था। कंपनी रुपए इंवेस्ट के नाम पर मुनाफे के तौर पर 30-40 फीसदी मुनाफे की बात की थी। जिस पर झांसे में आकर पहले परिवादी ने 13 मई 20 से लेकर 1 जून 20 तक 1.16 लाख रुपए इंवेस्ट किए। मगर कोई लाभांश नहीं दिया गया। इन लोगों ने बाद में और रुपए इंवेस्ट कराने के लिए फर्जी तरीके से इंद्रजीत ने अपने बैंक खाते में 32 लाख रुपया होना की जानकारी दी। फिर झांसे में लेते हुए छह माह में ही 7.62 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसमें एक कार्मिक जितेंद्र सहानी भी शामिल है। यह लोग दिल्ली के महिपालपुर के रहने वाले है। एयरपोर्ट थाना पुलिस के अनुसार अदालत से मिले इस्तगासे पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews