आचार्य लोकेश का प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित होने पर सम्मान किया जाएगा
जोधपुर के भंसाली भवन में रविवार को सम्मान समारोह
जोधपुर,आचार्य लोकेश का प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित होने पर सम्मान किया जाएगा। जोधपुर में रविवार को पाल रोड स्थित भंसाली भवन में आचार्य डॉ लोकेश का सम्मान किया जाएगा। अमेरिका, ब्रिटेन,सिंगापुर आदि देशों की विश्व शांति सद्भावना यात्रा सम्पन्न कर अपनी जन्म, शिक्षा,दीक्षा भूमि राजस्थान जोधपुर पहुँचने पर आचार्य लोकेश का जोधपुर एयरपोर्ट पर शहर विधायक अतुल भंसाली की अगुवानी में एवं राहुल भंसाली व दिलीप अबानी की अध्यक्षता में स्वागत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – स्क्रिजोफ्रेनिया गंभीर बीमारी,जिसका वर्तमान में उपचार संभव-डॉ नवीन
वे एयरपोर्ट से सीधे नाकोड़ा तीर्थ के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पर सायं 4 बजे नाकोड़ा ट्रस्ट द्वारा सिवांची मालाणी के महान सपूत का स्वागत किया जाएगा। इस विश्व शांति सद्भावना यात्रा के दौरान आचार्य लोकेश को वाशिंगटन में अमेरिकन प्रेसिडेंशियल अवार्ड तथा ब्रिटेन की संसद में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स तथा सिंगापुर में आयोजित ग्लोबल इकॉनॉमिक कन्वेंशन में लोकमत ग्लोबल ट्राइबलेजर अवार्ड से सम्मानित किया था।
यात्रा के दौरान कैलिफोर्निया असेंबली एवं लंदन पार्लियामेंट में भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष में ऐतिहासिक कार्यक्रम आचार्य लोकश के सानिध्य में आयोजित हुए। सेन फ्रान्सिस्को में उन्होंने इंडो अमेरिकन कम्युनिटी एसोसिएशन के 30वें वार्षिक सम्मेलन को भी मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। विधायक ने कहा कि आचार्य लोकेश का अमेरिकन प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित होना जैन धर्म व आध्यात्मिक जगत के लिए गौरव की बात है एवं उन्होने बताया कि रविवार 26 मई 2024 को प्रातः 10 बजे भंसाली भवन पाल रोड में आचार्य डॉ.लोकेश का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जाएगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews