पत्रकार को धमकाने के आरोपी को मिली जमानत,पुलिस के कंफ्यूजन से आरोपी भाग गया

  • केस में गिरफ्तार करना था
  • पुलिस की टीमें लगाई

जोधपुर(डीडीन्यूज),पत्रकार को धमकाने के आरोपी को मिली जमानत,पुलिस के कंप्यूजन से आरोपी भाग गया। शहर के एक पत्रकार पाबूराम को शराब ठेकेदार ने जान की धमकी दी थी। उसकी दुकान के वीडियो फोटोग्राफी का आरोप लगाते हुए उसने पत्रकार को धमकाया और जान बचाने को कहा। मामला मीडिया में गुरुवार को सामने आने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

अवैध पिस्टल और पांच जिंदा कार्टेज के साथ युवक गिरफ्तार

घटना के संबंध में बासनी थाने में रिपोर्ट दी गई। मामला एससीएटी से जुड़ा होने पर उच्चाधिकारी की तरफ से जांच की जा रही है। शहर की भगत की कोठी थाना पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग में पकड़ा था। उसे न्यायालय में पेश किए जाने पर जमानत मिल गई,मगर आरोपी बाद में चुपके से वहां से चला गया। उसे मुकदमें में गिरफ्तार किया जाना था।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस निरीक्षकों के बीच में मिस अंडरस्टेडिंग हो गई थी। जिससे यह लापरवाही हुई। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा गया है। टीमें लगाई गई है। संभवत: रात तक उसे पकड़ लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पत्रकार पाबूराम के पास में बुधवार की रात में और फिर अगले दिन गुरुवार को किसी शराब ठेकेदार ने जान की धमकी देकर फोन किया। पत्रकार पाबूराम को देख लेने की धमकी दी। आरोपी खुद का इतिहास बताने की बात की। मामले को लेकर गुरुवार को पत्रकार पाबूराम को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें साफतौर पर आरोपी धमका रहा था। ऑडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने लूणी के राजेंद्र सिंह नाम के शख्स को भगत की कोठी थाने में शांतिभंग के आरोप में पकड़ा था।

पाबूराम की तरफ से बासनी थाने में एससीएसटी एवं धमकाने को लेकर केस दर्ज कराया गया है। बताया गया कि आरोपी सरस्वती नगर स्थित शॉपिंग सेंटर क्षेत्र में शराब ठेका चलाता है। पहले किसी ने जितेंद्र सिंह बनकर कॉल किया था। बाद में अज्ञात शख्स बन कर कॉल कर धमकाता रहा। मामले को लेकर अग्रिम जांच की जा रही है।