Doordrishti News Logo

खेत से खेजड़ी और नीम के पेड़ काट चुराने का आरोप

जोधपुर,खेत से खेजड़ी और नीम के पेड़ काट चुराने का आरोप। शहर के निकट देवलिया गांव में खेत से नीम और खेजड़ी के वृक्ष काटने को लेकर एक व्यक्ति ने बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ जांच आरंभ की है।

यह भी पढ़ें – रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन आज से

बनाड़ पुलिस ने बताया कि रणवीर भवन नौवीं चौपासनी रोड निवासी प्रवीण सिंह पुत्र रणवीर सिंह माली ने पुलिस को बताया कि देवलिया गांव की सरहद में उसकी एक जमीन आयी हुई है। जहां पर तेज सिंह आदि ने मिलकर उसके खेत से नीम और खेजड़ी के पेड़ काटने के बाद चुराकर ले गए। पुलिस इसमें जांच कर रही है।

Related posts: