अपने ही घर में काकी का बाजूबंद चुराकर सुनार को बेचने का आरोप

जोधपुर,अपने ही घर में काकी का बाजूबंद चुराकर सुनार को बेचने का आरोप।शहर के माता का थान स्थित अमृत नगर के एक घर की अलमारी से 82 ग्राम के बाजूबंद की जोड़ी चोरी हो गई। घटना 20 मई की है और काफी तलाश के बाद पता लगा कि घर के सदस्य द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। सदस्य ने इस बाजूबंद जोड़ी को किसी सुनार को बेच दिया है। इसकी कीमत तकरीबन पांच से छह लाख तक है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – रेल पटरियां पार करते युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

जैसलमेर जिले के भणियाना स्थित डूंगरों की ढाणी निवासी मोतीराम पुत्र दूधाराम जाट ने मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि उसकी बहन फूली पत्नी ओमप्रकाश यहां जोधपुर में अमृत नगर माता का थान में एक संयुक्त परिवार में रहती है। 20 मई को उसने अपनी अलमारी चेक की तो पता लगा कि अलमारी से 82.960 ग्राम की बाजूबंद जोड़ी चोरी हो गई। काफी पड़ताल के उपरांत पता लगा कि घर के किसी सदस्य ने यह बाजूबंद चुराने के बाद एक सुनार नितेश सोनी को बेच दिया है। काफी जांच पड़ताल के बाद अब नामजद सदस्य के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। जिसमें पुलिस की तरफ से अब जांच आरंभ की गई है।