Doordrishti News Logo

महिला से शादी रचाकर मारपीट, गहने हड़पने का आरोप

-भाई के साले पर यौन शोषण का आरोप

जोधपुर(डीडीन्यूज),महिला से शादी रचाकर मारपीट,गहने हड़पने का आरोप। पति की मौत के बाद दो बच्चों के साथ जीवन यापन करने वाली एक महिला को भाई के साले ने शादी करने का झांसा देकर करीब सात साल से देह शोषण व आर्थिक शोषण करता आ रहा था। आखिर में आरोपी ने उससे शादी तो कर ली लेकिन प्रताडि़त करने लगा। पीडि़ता न्याय के लिये कल थाने पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

डिजिटल करेंसी में इंवेस्टमेंट के नाम पर अधिवक्ता व परिचितों से 12.20 लाख का फ्रॉड

बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में एक महिला ने बताया कि उसके पति का देहांत 2015 में हो गया। तीन साल तक वो अपने दो बच्चों के साथ ससुराल और पीहर में जीवन यापन करने लगी। तब उसके भाई का एक साला उसके घर पर आने लगा और बाद में उसने खुद को कुंआरा बताकर उसके साथ शादी रचाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा।

पीडि़ता ने बताया कि दोनो के बीच करीब सात साल से संबंध थे लेकिन तब आरोपी ने कभी उसके साथ शादी नहीं की और भीलवाड़ा में दूसरी महिला के साथ शादी रचा ली। आरोपी उसको बहला फुसला कर शादी करने के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी और डेढ़ दो तोला सोने के जेवरात भी हड़प लिए।

सात तोला सोना चार सौ ग्राम चांदी के साथ एक लाख की नगदी उड़ाई

उसने जब शादी करने के लिये दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी उसको प्रताडि़त और परेशान करने लगा और डरा धमका कर उसके साथ मार्च में आर्य समाज में शादी भी कर ली। लेकिन बाद में आरोपी न तो उसको अपने साथ लेकर जा रहा था और नहीं यहां पर आकर रह रहा था।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।