छात्रा से गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,छात्रा से गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार। फलोदी जिले के खारा क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – करंट लगने से दो व्यक्तियों की मौत
पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह में भेज दिया है। इसके अलावा रणजीतपुरा जिला बीकानेर निवासी कैलाश पुत्र भंवर लाल विश्नोई को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और उन्हें भी शीघ्र पकड़ा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत 31 अगस्त को फलोदी-जैसलमेर नेशनल हाईवे पर स्थित एक गांव की छात्रा के पिता ने पुलिस थाना में बीएनएस की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ एक पूर्व सहपाठी ने अपने साथियों के साथ 15 जुलाई और 19 अगस्त की रात को दो बार सामूहिक दुष्कर्म किया। शर्म के कारण छात्रा ने इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दी।
पिता ने सात आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था। पीडि़ता की रिपोर्ट पर फलोदी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच डीएसपी आयुष वशिष्ठ कर रहे हैं।