बालेसर में पटवारी पर गोली चलाने का आरोप
जोधपुर(डीडीन्यूज),बालेसर में पटवारी पर गोली चलाने का आरोप।बालेसर थानांतर्गत जिनजिनयाला कला गांव में एक महिला ने उसके पति पर पटवारी की ओर से गोली चलाकर जान से मारने की नियत और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि मुन्नी कंवर पत्नी ओमप्रकाश सिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गत 28 जुलाई की रात्रि करीब 11 बजे पटवारी डूंगर सिंह उनके मोबाइल पर फोन करके उनके पति के बारे में पूछा तथा बात करने पर कहा कि बाहर आओ काम है।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर: सवा लाख की स्मैक के साथ तीन सप्लायर गिरफ्तार
जब उसके पति घर के पीछे बनी सडक़ पर गए तो पटवारी डूंगर सिंह अपनी कार के पास हाथ में पिस्तौल लिए खड़ा था। डूंगर सिंह ने दो बार फायर किए जिसमें उसके पति बाल-बाल बच गए। गोली की आवाज पर लोगों के आने पर पटवारी डूंगर सिंह मौके से भाग गया। जाते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कर सकते हैं